एसपी के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ आरोपित दबंगों पर मुकदमा
बाराबंकी। अपने घर के सहन के सामने कब्जा कर रहे दबंगों को रोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। दबंगों ने मिलकर व्यक्ति की पिटाई कर दी। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे हौसला बुलंद दबंगों ने बाराबंकी जा रहे व्यक्ति पर रास्ते में रोककर लाठी डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित मौके पर बेहोश हो गया। होश आने पर पीड़ित किसी तरह एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां शिकायती पत्र लेकर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ रामसनेहीघाट पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
कोतवाली रामसनेहीघाट के ग्राम इदनीपुरवा मजरे सकतपुर निवासी पुत्र पुत्तीलाल ने बताया कि 17 मार्च को उसके सहन के सहन पर विपक्षी अमित, सुमित, शुभम पुत्र जगजीवन तथा श्रीमती सुभचैन ने कब्जा कर रहे थे। जिसका विरोध किया आरोपियों ने मिलकर उसे मारापीटा। पीड़ित के अनुसार मामले की शिकायत रामसनेहीघाट कोतवाली में लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि स्थानीय पुलिस से कार्रवाई न होने पर मनबढ़ दबगों ने उसी दिन जैदपुर रोड से बाराबंकी आ रहे ओम प्रकाश पर जरहरा पुल के आरोपी अमित, सुमित व शुभम ने डंडा तथा ईंटों से प्रहार कर घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसके बेहोश होने पर आरोपी भाग गए। होश आने पर उसके पास तमाम भीड़ मौजूद थी। घायल अवस्था में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार से मिल कर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसपी ने कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। स्थानीय पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।