बाराबंकी। एक कबूतरबाज ने सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक लाख 35 हजार रूपए हड़प लिए। पीड़ित ने जब वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उखड़ी निवासी प्रदीप पुत्र अयोध्या ने तहरीर दी कि उनके गांव के रहने वाले राम बिहारी पुत्र परसादी और उनका पुत्र निर्मल लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। प्रदीप का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे प्रदुम को नौकरी के लिए विदेश भेजने की बात निर्मल से की। इस पर निर्मल ने प्रदुम को सऊदी अरब में कास्मेटिक पैकिंग का काम कराने और दस घण्टे काम के एवज में 1400 रियाल सैलरी दिलाने की बात कही थी। उसकी बातों पर विश्वास कर उन्होंने उसके खाते में एक लाख 35 हजार का भुगतान आनलाइन कर दिया। प्रदीप ने बताया कि उन्होंने निर्मल के बताए अनुसार 24 जनवरी को बेटे को हवाई जहाज से मुम्बई भेजा। वहां निर्मल बेटे को लेकर इधर-उधर घूमता रहा। इसके बाद पासपोर्ट अपने पास रखकर बेटे को ट्रेन से वापस घर भेज दिया। बेटे ने पूरी बात घर पर बताई। निर्मल से जब रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। थाने में तहरीर दी तो निर्धारित तिथि पर पैसे और पासपोर्ट वापस देने का सुलह समझौता कर लिया। कई बार वादों के बाद दो अप्रैल को जब वह पैसे लेने उसके घर गये तो पिता रामबिहारी, पुत्र शिवा, पत्नी रामप्यारी और अन्य स्वजन भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।