Saturday, May 24, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSपीएम मुद्रा योजना: फर्जी दस्तावेज पेश कर बैंक से लाखों का लोन...

पीएम मुद्रा योजना: फर्जी दस्तावेज पेश कर बैंक से लाखों का लोन लेकर नहीं कराया जमा

  • लगभग डेढ़ करोड़ धनराशि का लोन लेकर गबन का आरोप

  • ग्रामीण बैंक मोहम्मदपुर की शाखा प्रबंधक ने 15 खाता धाराकों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

बाराबंकी। ग्रामीण बैंक मोहम्मदपुर की शाखा प्रबंधक ने 15 लोगों के खिलाफ मोहम्मदपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इन लोगों पर प्रधानमंत्री मुद्रा के तहत बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश कर आटा चक्की, टेंट हाउस, हैंडलूम, गारमेंट, फुटवेयर, फर्नीचर आदि के लिए लाखों रूपए का लोन लेकर गबन करने का आरेाप है। 15 लोगों पर कुल डेढ़ करोड़ रूपए का बकाया है। सभी का खाता भी एनपीए हो चुका है।

मोहम्मदपुर खाला थाना में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक सीमा तिर्की ने मोहम्मदपुर खाला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत पिपरी निवासी अरूण कुमार, जठवासी के रानू सिंह, बैरागीपुर गांव की कल्पना सिंह, पिपरी के मुकेश, बैरागीपुर की पूजा सिंह, जठवासी के अमरेंद्र सिंह, जयसिंहपुर के सुभाष चन्द्र, बैरागीपुर की सारिका सिंह, दोहाई के राजेश कुमार, उतरावा के जितेंद्र सिंह और महेंद्र कुमार, मझगवां के सर्वेश कुमार, टांडा के अली अहमद, बैरागीपुर की ज्योति सिंह, मोकलापुर के बबलू ने रोजगार के नाम पर नौ लाख से लेकर नौ लाख पचास हजार की धनराशि के फर्जी बिल बाउचर लगा अपना लोन प्राप्त कर लिया। इन 15 लोगों ने लगभग डेढ़ करोड़ का लोन स्वीकृत कराया था। काफी समय तक भुगतान जमा न होने पर खाता भी एनपीए हो गया। बैंक ने रिकवरीी नोटिस भी भेजी, लेकिन भुगतान जमा नहीं किया गया। बैंक प्रबंधक के अनुसार सभी आरोपितों ने बैंक से लोन लेकर गबन कर लिया है। निरन्तर इन्हें नोटिस भी दी गई, फिर भी ऋण की अदायगी नहीं की गई।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि 15 ऋणकर्ताओं पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments