बाराबंकी। प्रयागराज निवासी एक व्यापारी वर्ष 1990 में उसकी कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में 35 साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मुकदमें के दौरान किसी भी पेशी पर हाजिर न होने पर कोर्ट से गैर जमानती वारंटी जारी होने से आरोपी सालों से फरार चल रहा था। जैदपुर पुलिस सोमवार को प्रयागराज पहुंची और आरोपी की खोज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वर्ष 1990 में भेलावं, थाना बारा, प्रयागराज के व्यापारी अमर सिंह पुत्र रामशिरोमणि जैदपुर आए थे। इनकी कार से दुर्घटना में एक की मौत हो गई थी। इस मामले में जैदपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपित ने जमानत करवाई। इसके बाद कोर्ट में केस शुरू हो गया, लेकिन यह किसी भी पेशी पर नहीं आए। वारंट जारी हुआ, इसके बाद भी पेश नहीं हुए। कोर्ट की ओर गैर जमानती वारंट जारी किया, तब से वह फरार चल रहे हैं। जैदपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कई बार कुर्की जारी हुई, नोटिस दी गई, लेकिन आरोपित पेश नहीं हुआ। सोमवार को दारोगा देव प्रकाश और आलोक कुमार को चार पुलिसकर्मियों के साथ अमर सिंह की संपत्ति को कुर्क करने के लिए टीम भेजी गई। टीम शाम को पहुंची और कुर्की की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पता चला कि आरोपित अपने घर से करीब 500 मीटर दूर दूसरा घर बनवाकर रह रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपित को पकड़ लिया। मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।