-
गुटबाजी से नाराज बीएसए ने 60 किमी दूर हैदरगढ़ बीईओ कार्यालय से किया अटैच
-
दोनों पक्षों ने एक दूसरे दर्ज कराया था मुकदमा
बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र मसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ में लगभग 15 दिन पहले शिक्षकों के बीच हुई मारपीट में बीएसए ने प्रधानध्यापिका नेहा गुप्ता को निलंबित कर दिया है। स्कूल में हो रही गुटबाजी से नाराज बीएसए संतोष देव पांडेय ने नेहा गुप्ता को मुख्यालय से 60 किमी दूर बीईओ कार्यालय हैदरगढ़ से अटैच करने का फैसला लिया है। बीएसए ने मारपीट के मामले की जांच रामनगर और सिरौलीगौसपुर के बीईओं से कराई थी। जिसमें प्रधानाध्यापिका की गुटबाजी से स्कूल का माहौल खराब होने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट होने की बात सामने आई है।
144 में 32 बच्चे आ रहे थे स्कूल: स्कूल में लगभग डेढ़ से छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हैं, लेकिन स्कूल का माहौल खराब होने से महज 32 बच्चे ही आ रहे हैं। यहां शिक्षा व्यवस्था का आलम इस बात पता चला है कि बच्चों को विज्ञान के विषय में जानकारी विल्कुल भी नही है। रूम में डबल लॉक का ताला लगाकर खेलकूद समान नहीं दिया जा रहा था। प्रधानाध्यापिका का विद्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं है।
मिले दो उपस्थिति पंजिका: जांच अधिकारियों को स्कूल में दो उपस्थिति रजिस्टर मिले। कारण मालूम करने पर पता चला कि प्रधानाध्यापिका ने उपस्थिति रजिस्टर अलमारी में बंद करके रख लिया है, जिससे दूसरे सहायक अध्यापक व अनुदेशकों ने अलग उपस्थिति पंजिका बना ली है। जो शासनादेशों के विपरीत है। विद्यालय कार्यों में शिथिलता बरतने, शैक्षिक माहौल खराब करने, कार्यरत स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार करने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व शासन की मंशा विपरीत कार्य करने, अनुशासनहीनता, अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के लिए उत्तरदायी है। बीएसए ने नेहा गुप्ता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर लिया। बीईओ कार्यालय हैदरगढ़ में सम्बद्ध कर दिया।
एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा: प्रधानध्यापिका नेहा गुप्ता ने 22 मार्च को विद्यालय में हुई मारपीट के बाद जहांगीराबाद थाने में सहायक अध्यापक अशोक कुमार पांडेय एवं दोनों अनुदेशकों पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दो दिन बाद सहायक अध्यापक अशोक पांडेय ने भी शिक्षिका के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मामलों पुलिस की विवेचना चल रही है।
नैनामऊ सरकारी स्कूल में हुई मारपीट मामले में प्रधानाध्यापिका नेहा गुप्ता सस्पेंड
RELATED ARTICLES