कुर्सी पुलिस ने आरोपितों के कब्जो से बरामद किया चोरी की 10 बैट्री, नगदी, तीन वाहन सहित अन्य सामान
बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र में किसान पथ के सर्विस लेन पर खड़े तीन डंपरों तथा बहरौली गांव में ट्रैक्टर्स से हुई बैट्रियों के चोरी के मामले में पुलिस ने घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने दोनों मामलो में कबाड़ी भाईयों सहित 07 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी की बैट्रियां, नगदी सहित घटना में शामिल वाहन व अन्य सामान बरामद हुआ है।
लखनऊ के थाना सैरपुर के ग्राम समाधानपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र शिवकुमार ने कुर्सी थाने में तहरीर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि 06 मार्च को सीतापुर से फैजाबाद रोड पर जाने के लिए डंपर लेकर निकला था। उसके साथ दो अन्य डंपर भी थे। प्रदीप के अनुसार देर रात्रि में किसान पथ पर अनवारी अंडर पास के पास सर्विसलेन पर तीनों डंपर खड़ा कर सभी के चालक सो गए थे। सुबह चार बजे जगने पर तीनों डंपर में बैट्रियां नहीं थी। दूसरा मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के ही ग्राम बहरौली का है जहां, 09 मार्च को शुभांकर शुक्ला पुत्र विजय कुमार शुक्ला व शमीम पुत्र जान मोहम्मद निवासी लोहराहार के महिंद्रा ट्रैक्टर की बैट्री अज्ञात चोर खोल ले गए। उमरा पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं में शामिल कबाड़ी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह हुए गिरफ्तार
कुर्सी थाना के ग्राम अंसार निवासी कृष्णा रावत पुत्र नरेश, गुलफाम पुत्र कमरूद्दीन, कुतुबद्दीन पुत्र कमरूद्दीन, ग्राम बहरौली के संदीप पुत्र सतीराम, पप्पू यादव पुत्र राम स्वरूप यादव, अनवारी के आसिफ पुत्र एनुलहक एवं कबाड़ी राशिद पुत्र एनुलहक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े के आरोपितों के निशांदेही पर आरोपियों के कब्जे से पुलिस को चोरी के 10 बैट्रा, ट्रैक्टर की 03 पटिया, 06 पाइप सटरिंग, 17 हजार दो सौ नगदी, 06 मोबाइल, 15 रिंच तथा घटना में प्रयोग की गई पिकप, दो मोटर साइकिल बरामद हुई है।
रेंकी कर देते थे घटना को अंजाम
पुलिस ने अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में गांव व कस्बों की रेकी करने के बाद चिन्हित घरों के बाहर खड़े ट्रैक्टर व डंपरों से सामान चोरी करना स्वीकार किया है, जो सामान चोरी कर कबाड़ी राशिद व आसिफ को सस्ते दामों पर बेंच देते हैं। आरोपियों ने एक दिन पूर्व बहरौली गांव में ट्रैक्टर्स तथा 06 मार्च की रात किसान पथ के सर्विस लेन पर खड़े तीन डंपर से बैट्रियां चोरी की थी। दोनों मामालों में कुर्सी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।