- अनुबंध पूरा होने से पहले ही जमीन बेच 2.51 लाख बयाना भी हड़पा
- अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप
जमीन की रजिस्ट्री कराने में बैनामा लेखक सहित सात नामजद
बाराबंकी। अनुबंध पूरा होने से पहले ही एक किसान ने बैनामा लेखक से सांठगांठ कर अन्य दो लोगों के जमीन बेंच दी। पीड़ित ने अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया है, साथ ही अनुबंध के समय बतौर बयाना दी गई राशि भी हड़पने की बात कही गई है। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
RELATED ARTICLES