बाराबंकी। सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस बल के साथ फतेहपुर कस्बे में पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। इससे पहले कोतवाली फतेहपुर पहुंचे एसपी ने कार्यालय तथा परिसर में बने बैरिक का निरक्षण किया। यहां एसपी ने अपराध रजिस्टर, मालखाना, जन सुनवाई रजिस्टर के साथ अन्य अभिलेख भी देखे। निर्देश दिए कि सभी फरियादियों को गंभीरता से सुने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। किसी भी समस्या पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर गंभीरता से जांच कराएं। एसपी के साथ फतेहपुर सीओ जगतराम कनौजिया, कोतवाली डीके सिंह एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।