बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सतरिख नाका और पटेल तिराहा पर सौर ऊर्जा से संचालित ट्रैफिक सिग्नल व हाई मास्क लाइट का लोकार्पण फीताकाट कर किया। एसपी ने बताया कि जिले में यातायात के सुगम प्रबंधन के लिए ट्रैफिक सिग्नल व हाई मास्क लाइट लगाई गई हैं। जिसे जेएफ ग्रुप ने लगवाया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित प्रताप सिंह, प्रभारी यातायात रामयतन सिंह आदि मौजूद रहे।
यातायात नियम तोड़ने पर कटेगा चालान
सतरिख नाका और पटेल तिराहे पर सोलर से चलने वाली ट्रैफिक सिग्नल व हाई मास्क लाइट लगने से यातायात नियमों का पालन न करने वालों को खामियाजा भुगतना होगा। इस व्यवस्था में बिना ग्रीन सिग्नल मिलने पर सड़क पार करने पर चौराहे पर हमेशा तैनात रहने वाली यातायात पुलिस चालान काटेगी।