Thursday, May 15, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSकौशल्य कार्यक्रम के तहत टाटा मोटर्स -एसआरएमयू में हुआ समझौता

कौशल्य कार्यक्रम के तहत टाटा मोटर्स -एसआरएमयू में हुआ समझौता

  • टाटा मोटर्स के अर्न एंड लर्न माडल के तहत एसआरएमयू करायेगी तीन वर्षीय डिप्लोमा

बाराबंकी। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी और टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ के बीच हुए टाटा मोटर्स के कौशल्य कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को उन्नत कौशल प्रदान करने के लिए समझौता हुआ। कौशल्य कार्यक्रम के ”अर्न एंड लर्न” मॉडल के तहत एआईसीटीई और यूजीसी द्वारा अनुमोदित मेकाट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कराया जायेगा।15 मई को टाटा मोटर्स लखनऊ के कैंपस में दोनों संस्थानों के अधिकारियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया।

इस मौके पर एसआरएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. विकास मिश्रा, रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. नीरजा जिंदल के साथ एसआरएमयू पॉलिटेक्निक के निदेशक एस.के. सिंह, टाटा मोटर्स लिमिटेड की ओर से सीताराम कांडी सीएचआरओ टाटा मोटर्स लिमिटेड, मार्सेल फर्नांडिस जीएम कॉर्पोरेट स्किल डेवलपमेंट, दीपक कुमार प्लांट हेड लखनऊ, जसनीत राखड़ा एचआर हेड, आनंद एम. पाटिल डीजीएम स्किल डेवलपमेंट मौजूद रहे।

एसआरएमयू चांसलर पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह साझेदारी भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार उद्योग-संरेखित कार्यबल के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते का उद‌देश्य उच्च विकास वाले क्षेत्रों में उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments