बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने बीती रात घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। किशोरी इंटरमीडियट की परीक्षा दे रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव की पड़ताल की। परिजनों को आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी।
थाना सफदरगंज के ग्राम उधौली निवासी जगतपाल की 17 वर्षीय पुत्री श्रीनू गांव में अपने दादी के साथ रहती थी। श्रीनू कोटवासड़क स्थित यूनिवर्सल स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा थी, जिसके बोर्ड के एक्जाम चल रहे थे। सोमवार की रात श्रीनू अपने दादा-दादी को खाने देने और खुद खाने के बाद सोने के लिए बिस्तर पर चली गई थी। सोमवार की रात लगभग दो बजे श्रीनू ने घर के बाहर गेट में धोती का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। किशोरी के फांसी लगाने की जानकारी होने पर घर में चीख पुकार मच गई। जिसकी सूचना परिजनों सफदरंगज थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव की जांच पड़ताल की। जिसके बाद परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किशोरी ने फांसी लगा दी जान
RELATED ARTICLES