स्थानीय पुलिस ने नही की कार्रवाई तो एसपी ने लिया संज्ञान, कराया मुकदमा
बाराबंकी। अपने जीजा के घर आए साले ने घर में घुस कर गांव की युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर पहुंची मां ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। आरोपी पीड़िता की मां के पेट में लात मार कर भाग गया। शिकायत लेकर युवती थाने पहुंची तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने एसपी से मिलकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि 13 मार्च की रात 09 बजे उसके पड़ोसी कल्पनाथ पंडित का साला राहुल पंडित निवासी गुलामाबाद थाना कोठी उसके घर में घुस आया। युवती के अनुसार राहुल ने उसके साथ अश्लील हरकते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। शोर शराबे की आवाज सुनकर पहुंची युवती की मां ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। आरोप है कि युवक ने उसकी मां के पेट पर लात मारते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। युवती के अनुसार मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की गई लेकिन आरोपी को हिरासत में लेकर दो दिन बाद छोड़ दिया। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूरन पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसपी ने सफदरगंज पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सफदरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।