राज्यमंत्री के साथ प्रतिनिधियों ने 121 को बांटे नियुक्ति पत्र
बाराबंकी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने जिले की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया। शनिवार को डीआरडीए स्थित सभागार में पहुंचे राज्यंत्री सतीश शर्मा एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ डीएम और सीडीओ ने कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र पाकर कार्यकत्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा किह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल विकास विभाग को हमेशा प्रमुखता देते हैं। उन्होंने कहा कि नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से आंगनबाड़ी कार्यक्रम के संचालन में गतिशीलता आयेगी और विकसित सुपोषित बाराबंकी का सपना सकार हो सकेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप सिंह ने नव चयनित कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने आये हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधियों के साथ खिंचवाई ली सेल्फी: कार्यक्रम के दौरान नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सभी प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। जिला विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी भूषण कुमार ने बताया आज 325 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में से उपस्थित 121 को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये शेष नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।