नशे से धुत था आरोपी युवक, मौके पर पहुंचा पुलिस बल ले गई थाने
बाराबंकी। रामनगर के ददौरा गांव में भुंइहारे बाबा मंदिर परिसर में चल रही धनुषयज्ञ मेला के दौरान नशे में धुुत युवक ने एक दीवान से अभद्रता करते हुए उस पर हमला बोल दिया। आरोपी ने सिपाही का बैच भी नोंच डाला। मौके पर मौजूद लोगों के बीच बचाव कया। सिपाही अपने होमगार्ड साथी के साथ मेले की व्यवस्था देख रहा था। मौके पर कोतवाली रामनगर से पहुंचा पुलिस बल ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर थाना के ग्राम ददौरा में काफी विवाद व प्रदर्शन के बाद शुरू हुए धनुष यज्ञ मेला में शनिवार रात नया विवाद हो गया। पहले एक व्यक्ति ने उमेश के ठेला पर टिक्की खाने के बाद रुपये नहीं दिए जिसको लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गांव का एक युवक नशे में वहां मंच पर चल रहा कार्यक्रम देख रहा था, जिसे मेला डयूटी में एक होमगार्ड के साथ तैनात दीवान साहब दीन ने किनारे बैठने को कहा तो वह दीवान से ही भिड़ गया। कुछ ही देर में वह हमलावर हो गया और दीवान से हाथापाई करने लगा। हाथापाई में आरोपित ने दीवान की वर्दी पर लगा बैज नोंच डाला। स्थानीय लोगों ने तत्काल आरोपित को पकड़ा और दीवान का बैज तलाश कर उन्हें सौंपा। दीवान की सूचना पर दो दारोगा सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपित को पकड़कर थाने ले गया है। प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित ददौरा गांव का ही राम कृपाल यादव है जिसने नशे में सिपाही से अभद्रता की है। आरोपित पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।