बाराबंकी। सात दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर पीरबटावन समीप करीब आठ लोगों ने एक व्यक्ति को घेरकर हाकी व डंडों से पीट दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने सोमवार मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर पीरबटावन निवासी मोहम्मद उवैस पुत्र स्व. शब्बीर ने बताया कि 19 मार्च को करीब सुबह 10 बजे छाया चौराहा से पीरबटावन जा रहा था। तभी सन्तोषी माता मन्दिर के पास विपक्षी दुर्गेश रस्तोगी अपने 6 व 7 अज्ञात साथियों के साथ घेर लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसकी पत्नी के संदर्भ में अश्लील बातें की थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसे रोका और पुलिस से शिकायत करने पर गालियां देते हुए अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हॉंकी डंडें से उसके ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे अन्य लोगों को देख आरोपी भाग खड़े हुए। पीड़ित ले डायल 112 पर पर पुलिस का सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।