बाराबंकी। अपमान से आहत युवक के खुदकुशी के मामले में रविवार को हुई आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी से उसकी वृद्ध दादी को सदमा लगने से स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम गोबरहा निवासी योगेन्द्र मिश्रा पुत्र राकेश कुमार मिश्रा का शव शुक्रवार दोपहर घर के पीछे लगे पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला था। इस घटना को लेकर योगेन्द्र के पिता राकेश ने आरोप लगाया था बेटे द्वारा मजदूरी के 3500 रुपये मांगने पर गांव के रामकुमार पुत्र अशोक ने अपने भाई मनीष, सोनू, अमरीश व कल्लू के साथ मिलकर योगेन्द्र की पिटाई कर उसे जलील किया था। जिससे आहत होकर बेटे योगेन्द्र ने फांसी लगाकर जान दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त रामकुमार उर्फ राजू और उसके भाई मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उधर, दोनों भाइयों की गिरफ्तारी की सूचना घर पर पहुंचने पर उनकी दादी सरोजा देवी की अचानक तबियत शनिवार को देर शाम बिगड़ गई थी, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी पौत्र की गिरफ्तारी से सदमे आकर दादी हुई बीमार, मौत
RELATED ARTICLES