Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSमोबाइल टावर का गार्ड ही करता था साथियों के साथ टावरों की...

मोबाइल टावर का गार्ड ही करता था साथियों के साथ टावरों की बैटरी चोरी

  • मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह के 07 अंतरजनपदीय सदस्य गिरफ्तार, 03 फरार
  • स्वाट, सर्विलांस एवं मसौली पुलिस ने किया बैटरी चोरी की घटनाओं का राजफाश

बाराबंकी। जिले में मोबाइल टावरों से लगातार बैटरी की चोरी करने वाले अंतरजनपदीय टीम के 07 सदस्यों को स्वाट, सर्विलांस एवं मसौली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम को गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई 28 बैटरी एवं एक लाख की नकदी बरामद हुई है। पांच आरोपित थाना सफदरगंज एवं एक मसौली, एक कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है।
जिले में मसौली, टिकैतनगर, सफदरगंज, रामसनेहीघाट के साथ अयोध्या के रूदौली में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। बैट्री चोरी की सभी घटनाओं का मुकदमा लिखने के बाद पुलिस की कार्यवाही चल रही थी। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व मसौली थाना पुलिस ने शनिवार को अंतरजनपदीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार बड़ सफलता प्राप्त की।

यह आरोपित हुए गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपितों में थाना सफदरगंज के ग्राम पल्हरी के पवन उर्फ सूरज पुत्र स्व0 रामू, राहुल कुमार उर्फ अनूप पुत्र स्व0 लल्लन, सुनील कनौजिया पुत्र स्व0 घसीटे कनौजिया, आमिर खान उर्फ शेरु पुत्र सिराज अहमद, ग्राम चंदवारा के अबू सामा उर्फ ओसामा पुत्र ताजुद्दीन, मसौली के सुरसण्डा निवासी मो0 इरफान पुत्र मो0 इदरीश तथा कोतवाली नगर के नईबस्ती पीरबटावन बालदा रोड के मो0 दिलशाद पुत्र मो0 रशीद को ग्रीन गार्डेन सिटी के पास स्थित नहर के निकट से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोबाइल टावर की चोरी गई 28 बैटरी व एक लाख की नगदी बरामद की है।

टावर का गार्ड ही साथियों के साथ मिलकर करता था चोरी

नवागत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि सफदरगंज के पल्हरी के मोबाइल टावर पर गार्ड की नौकरी करने वाला मो.अफजल पुत्र नियामतउल्ला अपने गांव के ही नीरज पुत्र सालिक राम व जैदपुर के अजपुरा निवासी राजेश कुमार पुत्र रामतीरथ के साथ गांव कस्बों में रेकी कर मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिसके बाद चोरी की गई बैट्री कबाड़ी मो0 दिलशाद, मो0 इरफान, अबूसामा उर्फ ओसामा को बेंच देते हैं। आरोपियों ने 10 व 11 मार्च की रात मसौली क्षेत्र के सआदतगंज में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी को अंजाम दिया था। इसके अलावा रामसनेहीघाट, सफदरगंज, टिकैतनगर तथा रुदौली थाना क्षेत्रों से विभिन्न मोबाइल टावरों की बैट्री चोरी की घटना कारित कर चुके थे।

यह अभी चल रहे फरारः

गिरोह के अन्य सदस्यों में मो0 अफजल पुत्र नियामतउल्ला, नीरज पुत्र सालिक राम, राजेश कुमार पुत्र रामतीरथ अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास में लगी है।

इनके प्रयास से मिली सफलता

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट प्रभारी बृजकिशोर सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह, संजीव प्रकाश सिंह, मिथिलेश चौहान, अजीज़ुल हसन व टीम, सर्विलांस सेल प्रभारी बृजेश कुमार यादव एवं मसौली थाना प्रभारी यशकान्त सिंह, उप निरीक्षक अभिनन्दन पाण्डेय, पंचबहादुर सिंह तथा टीम के विशेष प्रयासों से यह सफलता मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments