- मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह के 07 अंतरजनपदीय सदस्य गिरफ्तार, 03 फरार
- स्वाट, सर्विलांस एवं मसौली पुलिस ने किया बैटरी चोरी की घटनाओं का राजफाश
मोबाइल टावर का गार्ड ही करता था साथियों के साथ टावरों की बैटरी चोरी
बाराबंकी। जिले में मोबाइल टावरों से लगातार बैटरी की चोरी करने वाले अंतरजनपदीय टीम के 07 सदस्यों को स्वाट, सर्विलांस एवं मसौली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम को गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई 28 बैटरी एवं एक लाख की नकदी बरामद हुई है। पांच आरोपित थाना सफदरगंज एवं एक मसौली, एक कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है।
RELATED ARTICLES