गिरफ्तार से बचने के लिए आरोपित ने पुलिस पर झोंका था फायर
बाराबंकी। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल सवार युवक को चेकिंग के दौराना चाहा तो वह भागने लगा। जिसकी घेराबंदी करके पुलिस ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। खुद को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गोली बदमाश के पैर में लगने से गिर गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सतरिख पुलिस टीम शुक्रवार की रात को कमरपुर चौराहे के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपित महेंद्र कुमार पुत्र विश्वनाथ थाना सतरिख के भडिहरपुरवा का निवासी है। आरोपित बदमाश के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। आरोपित चोरी के मुकदमों में वांछित था। जिसका एक साथी दिवाकर पुत्र रामसनेही पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कमरपुर सरैया स्थित मोबाइल की दुकान व कास्मेटिक की दुकान से चोरी करने की बात स्वीकार की है।
थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कार्रवाई किया जा रही है। बदमाश के ऊपर लखनऊ और सतरिख थाने में मुकदमे पंजीकृत हैं।