-
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना तो आने से किया इंकार, बताया नहीं कोई वास्ता
-
हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस, महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिले
पुजारी नन्हू उर्फ नन्हे उर्फ रामस्वरूप बाबा का फाइल फोटो
बाराबंकी। एक शिवमंदिर के पुजारी की हत्या कर शव गांव के बाहर एक चक मार्ग पर फेंक दिया गया। पुजारी के सिर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। शनिवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने चकमार्ग पर लहूलुहान हालात में शव पड़ा देखा तो रामनगर पुलिस को सूचना दी। पुजारी मूलतः बहराइच जनपद का रहने वाला है, जो कई महीनों से मंदिर पर रहा रहा था। घटना की सूचना पर एसपी ने जायजा लिया है। जिसके घर में पुजारी रहता था हत्या का शक पुलिस का उसी की ओर जा रहा है। परिजनों को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा।
बहराइच के जरवल थाना अंतर्गत ग्राम कुंडेय निवासी नन्हू उर्फ नन्हे उर्फ रामस्वरूप बाबा करीब आठ माह पूर्व रामनगर के सेंधवा गांव निवासी प्रमोद कुमार कोरी के यहां आए थे। प्रमोद के घर परिसर में ही झोपड़ी बनाकर वह रहते थे पास में ही उन्होंने शिवालय स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी। बताया जाता है कि इससे पूर्व वह बदोसराय के कोटवा और अन्य स्थनों पर भी रहे हैं।
शनिवार सुबह करीब छह बजे गांव के लोग खेतों को जा रहे थे, तो गांव के बाहर चकमार्ग पर राम स्वरूप बाबा का शव पड़ा देखा। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे और बहुत खून पड़ा था। जानकारी पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ गरिमा पंत, एसएचओ अनिल कुमार पांडेय ने घटना स्थल का जायजा लिया। मूल पहचान व पता की जानकारी होने पर पुलिस ने उनके परिवारजन को सूचना भी दी, लेकिन वह आने को राजी नहीं हुए। इधर पुलिस चौकीदार की लिखित सूचना पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। रामस्वरूप बाबा प्रमोद के मकान में रहते थे और प्रमोद के परिवार में दो महिलाएं भी हैं। वारदात के बाद से प्रमोद गायब है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। वहीं मृतक की आम शोहरत को लेकर उठ रहे सवालों के दृष्टिगत पुलिस के शक की सूई प्रमोद पर जाकर टिक गई है।
परिजनों ने किया जाने से इंकारः बताया जाता है कि रामस्वरूप बाबा करीब 20 वर्षों से अपने परिवार से दूर है और कोई संपर्क भी नहीं था। इसके पीछे भी उसकी आम शोहरत अच्छी न होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि जब परिवारजन को सूचना दी गई तो उन्होंने कोई मतलब न होने की बात कहते हुए आने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वहां के ग्राम प्रधान को मृतक के परिवारजन को लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। अन्यथा पुलिस लावारिस में शव का अंतिम संस्कार करेगी।
मृतक नन्हे मूलतः बहराइच का रहने वाला है। जिसके सिर पर पर वार करके हत्या की गई है। घटना में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही वारदात का राजफाश होगा।
अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक