Wednesday, May 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSविधवा मां से अवैध संबंध पर बेटे ने की थी पुजारी की...

विधवा मां से अवैध संबंध पर बेटे ने की थी पुजारी की हत्या

  • 07 माह से आरोपी के घर में रह रहा पुजारी की पीट-पीट कर हुई थी हत्या

  • स्वाट, सर्विलांस की मदद से रामनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

बाराबंकी। तीन दिन पूर्व हुई बहराइच के 60 वर्षीय पुजारी की हत्या मामले में रामनगर पुलिस ने स्वाट एवं सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का सफल राजफाश किया है। आरोपी के पास से आलाकत्ल लकड़ी का एक फंटा भी बरामद हुआ है। आरोपी विधवा मां के साथ पुजारी के अवैध संबंधों से परेशान था। जिससे उसने पुजारी की हत्या कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को हिन्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

बहराइच के जरवल थाना अंतर्गत ग्राम कुंडेय निवासी नन्हू उर्फ नन्हे उर्फ रामस्वरूप बाबा करीब आठ माह पूर्व रामनगर के सेंधवा गांव निवासी प्रमोद कुमार कोरी के यहां आए थे। प्रमोद के घर परिसर में ही झोपड़ी बनाकर वह रहते थे। पास में ही उन्होंने शिवालय स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि इससे पूर्व वह बदोसरांय के कोटवा और अन्य स्थानों पर भी रहता था। जिसकी 23 मई की रात अपनी विधवा मां से अवैध संबंधों के चलते प्रमोद ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुजारी का शव लहूलुहान अवस्था में गांव के बाहर चकमार्ग पर 24 मार्च की सुबह पड़ा पाया गया था। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया था। फारेंसिंक टीम ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए थे। पुलिस की सूचना पर रामनगर कोतवाली पहुंचे मृतक के भाई ने तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने टीमें गठित करके हत्यारोपित की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का राजफाश करने का निर्देश दिया था।
इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने स्वाट एवं सर्विलांश की मदद से 25 मई को प्रमोद को सिलौटा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपित की निशांदेही पर आलाकत्ल लकड़ी का फंटा भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पुजारी आरोपित के घर में ही रहकर खाता पीता था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बाबा उसकी मां के प्रति गलत नियत रखता था। जिसको लेकर आरोपित ने दो दिन पहले ही पुजारी को घर से निकाल दिया था। 23 मई की रात 10 बजे बाबा उसकी मां से मिलने के लिए घर के पास ही छिपा था। प्रमोद ने देखा तो उसे भगाया और पीछा करके मुंशीपुरवा जाने वाले चकरोड पर पीट कर हत्या कर दी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments