-
07 माह से आरोपी के घर में रह रहा पुजारी की पीट-पीट कर हुई थी हत्या
-
स्वाट, सर्विलांस की मदद से रामनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल
विधवा मां से अवैध संबंध पर बेटे ने की थी पुजारी की हत्या
बहराइच के जरवल थाना अंतर्गत ग्राम कुंडेय निवासी नन्हू उर्फ नन्हे उर्फ रामस्वरूप बाबा करीब आठ माह पूर्व रामनगर के सेंधवा गांव निवासी प्रमोद कुमार कोरी के यहां आए थे। प्रमोद के घर परिसर में ही झोपड़ी बनाकर वह रहते थे। पास में ही उन्होंने शिवालय स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि इससे पूर्व वह बदोसरांय के कोटवा और अन्य स्थानों पर भी रहता था। जिसकी 23 मई की रात अपनी विधवा मां से अवैध संबंधों के चलते प्रमोद ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुजारी का शव लहूलुहान अवस्था में गांव के बाहर चकमार्ग पर 24 मार्च की सुबह पड़ा पाया गया था। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया था। फारेंसिंक टीम ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए थे। पुलिस की सूचना पर रामनगर कोतवाली पहुंचे मृतक के भाई ने तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने टीमें गठित करके हत्यारोपित की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का राजफाश करने का निर्देश दिया था।
RELATED ARTICLES