बाराबंकी। आंधी पानी गुरुवार को जिले के लोगों के लिए आफत बन गई। अलग अलग थाना क्षेत्रों में पेड़ व दीवार ढ़हने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संबंधित तहसीलों के एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों व पुलिस को घटना स्थल की ओर रवाना किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आपदा में हुई जनहानि पर आर्थिक सहायता देने की बात कही है।
जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबपुर कोड़री में गुरुवार को विशुन कुमार का परिवार खेत में मेंथा की सिंचाई कर रहा था। अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए पूरा परिवार सड़क के किनारे बने एक निजी स्कूल के टीनशेड के नीचे जाकर बैठ गया। आंधी में टीनशेड भर भराकर गिर गया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे से तीनों को निकाला। लेकिन विशुन कुमार की पत्नी फूलमती की मौके पर ही मौत हो गई। गम्भीर रुप से घायल वासुदेव के छह साल के पुत्र धु्रव और राहुल अस्पताल लेकर लोग जा रहे थे कि ध्रुव ने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीण ने राहुल को सीएचसी सिद्धौर में भर्ती कराया। राहुल की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
असन्द्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचार मजरे हकामी गांव में साइकिल सीख रहा राजीव यादव का 13 वर्षीय पुत्र शिवम, और मुन्ना लाल की 12 वर्षीय पुत्री ज्योति के साथ ही उसका 13 वर्षीय भाई सौरभ गांव के बाहर बकरी चराने गये थे। अचानक आयी तेज आंधी और बारिश से तीनों एक बंद पड़े मुर्गी फार्म के अंदर चले गए। इस दौरान तेज आंधी मुर्गी फार्म की दीवार भर भराकर ढह और तीनों बच्चे उसी के नीचे दब गए। हादसे की जानकारी पर पहुचे ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में सीएचसी भिटरिया ले गए। सीएचसी में शिवम और ज्योति की मौत हो गई। घायल सौरभ का उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामनगर थाना क्षेत्र के कांप फतेउल्लाहपुर निवासी 52 वर्षीय सितारा देवी पत्नी मैकूलाल अपने रिश्तेदार सुकई के घर टेरी गांव आईं थीं। आंधी आने पर कच्ची दीवार गिरने से उसके मलबे में दबने से सितारा की मौत हो गई। दूसरी घटना रामलखन व उनकी पत्नी रामादेवी के साथ हुई जब दोनों आंधी पानी के दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े। पेड़ अचानक गिर गया जिसकी चपेट में दोनों आ गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को जिले से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।