शनिवार को नैनामऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई शिक्षकों में मारपीट का मामला
बाराबंकी। विकास खंड मसौली के नैनामऊ में शिक्षकों एवं शिक्षिका के बीच हुए विवाद एवं मारपीट मामले में पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर शिक्षक सहित दो अनुदेशकों पर मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को स्कूल की कक्षा में पढ़ाने के लेकर हुए कहासुनी के दौरान शिक्षक-शिक्षिका आपस में भिड़ गए थे। शिक्षिका ने शिक्षक व दोनों अनुदेशक पर जमीन पर पटक कर लातघूसों से मारने पीटने का आरोप लगाया था, वहीं दूसरे पक्ष ने शिक्षिका द्वारा हमलावर होने की बात कही थी।
थाना जहांगीराबाद में तहरीर देकर उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनामऊ मसौली की सहायक अध्यापक नेहा गुप्ता ने बताया कि वह यहां 10 वर्षों से कार्यरत हैं। शिक्षिका के अनुसार 22 मार्च को समय सारिणी के अनुसार वह कक्षा आठ में पढ़ाने गई थी, इस दौरान ब्लैकबोर्ड पर पहले से लिखा बिगाड़ने लगी। आरोप है कि इतने में सहायक अध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय कक्षा में आ गए और गालियां देते हुए मोबाइल से रिकार्डिंग करने लगे। आरोप है कि जब शिक्षिका ने अपने मोबाइल से रिकार्डिंग का प्रयास यिका तो अशोक पाण्डेय ने मेरा फोन छीन कर जेब में रख लिया और मारपीट शुरू कर दी। शिक्षिका के अनुसार अशोक पाण्डेय ने उसे जोरदार तमाचा मारा था। आरोप है कि इस दौरान अनुदेशक हसंराज भी आ गए और दोनों ने मिलकर उसे जमीन पर गिरा कर पैरों से मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं महिला अनुदेशक सीता सिंह पर शिक्षिका ने गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका के अनुसार पिछले वर्ष जुलाई में अशोक कुमार पाण्डेय ने उससे मारपीट की थी, लेकिन उस समय उसने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी अभय मौर्य ने बताया कि शिक्षिका नेहा गुप्ता से तहरीर मिली है जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।