Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSबाराबंकी के इस आफिस को दी गई बम से उड़ाने की धमकी...

बाराबंकी के इस आफिस को दी गई बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी

  • सरकारी ईमेल आइडी पर मेल कर दी गई थी फर्जी सूचना
  • बम डिस्पोजल टीम और डाग स्क्वाड के साथ सर्च में जुटी रही पुलिस

बाराबंकी। सरकारी ई-मेल आईडी पर बाराबंकी के जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरी आई मेल से मंगलवार को हड़कंप मच गया। मेल में 3.30 बजे उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल आने के समय जिलाधिकारी अपनी कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। हालांकि धमकी सूचना के बाद पुलिस विभाग अर्लट हो गया। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस बल और डाग स्क्वाड ने पड़ताल शुरू कर दी। कुछ देर बाद सेना की बम डिस्पोजल टीम ने पहुंच कर डीएम कार्यालय से लेकर कोर्ट व आसपास के कार्यालय में सर्चिंग शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद भी कुछ न मिलने से टीम ने राहत महसूस की।


जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी मंगलवार को जनता दर्शन के बाद अपने कार्यालय के बगल स्थित अपनी कोर्ट पर मामलों की सुनवाई कर रहे थे। तभी उनकी सरकारी ई-मेल आइडी पर यह धमकी भरा ईमेल की जानकारी हुई। यह ईमेल 10:56 बजे भेजा गया था। इस मेल को तत्काल डीएम कार्यालय से पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को फारवर्ड करके बताया गया। जिसके बाद तत्काल सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, एसएचओ राम किशन राना सहित भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंच गया। हालांकि इसी बीच डीएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिसर से चले गए। कुछ ही देर में डाग स्क्वाड और सेना की बम डिस्पोजल टीम भी पहुंची। कार्यालय, वेटिंग रूम, कोर्ट, आसपास के सभी कार्यालय, परिसर, कूड़े दान, गमले, अलमारी, दीवार सहित हर संभावित स्थान पर टीम ने सर्च आपरेशन चलाया। हालांकि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु भी टीम को नहीं मिली, लेकिन 03:30 बजे के बाद तक वहां टीमें सतर्क मुद्रा में क्रियाशील रहीं।


दक्षिण भारत से आई मेलः बताया जा रहा है कि डीएम को जो ईमेल आया है वह दक्षिण भारत से आया है। मामले में साइबर व सर्विलांस टीम को भी पता लगाने के लिए लगाया गया गया है। यही नहीं कुछ दिन पहले ऐसी ही धमकी भरा ईमेल अयोध्या भी भेजा गया था। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि तफ्तीश के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।


बम स्क्वाड के आने से लोगों में बढ़ी हलचलः सूचना के कुछ ही देर में डीएम कार्यालय पर पुलिस, बम डिस्पोल टीम, डाग स्क्वाड सहित भारी पुलिस बल आ गया। कार्यालय के पूरे परिसर में चल रही चेकिंग को देख वकील व वादकारियों में हलचल बढ़ गई। लोग एक दूसरे से पूरे मामले को जानने के लिए उत्सुक थे। फिलहाल जब तक यह अफवाह लोगों में फैलती टीम ने शांतिपूर्वक सर्च आपरेशन भी समाप्त कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments