-
फायर सेफ्टी सिस्टम से पाया गया आग पर काबू
जिला अस्पताल का जल उठा ट्रांसफार्मर, मची अफरा तफरी
जिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष के सामने रखे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक तेज धमाके के साथ जलने लगा। धमाके की आवाज सुन सभी ओपीडी, दवा वितरण कक्ष से लेकर परिसर में भगदड़ मच गई। मरीज, चिकित्सक और अन्य कर्मचारी बाहर निकल गए। अस्पताल की सूचना पर विद्युत विभाग ने आनन फानन अस्पताल की आपूर्ति बंद कराई। अस्पताल में स्थापित फायर सेफ्टी सिस्टम से यहीं के प्रशिक्षित कर्मचारियों ने आग पर काफी मशकक्त के बाद काबू पाया। तब तक दमकल टीम भी मौके पर वाहनों के साथ पहुंच गई थी।
RELATED ARTICLES