Friday, May 23, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSकार में फंस कर हाईवे पर घसीटता रहा युवक, मौत

कार में फंस कर हाईवे पर घसीटता रहा युवक, मौत


  • अलग-अलग हादसे में वृद्धा सहित दो की मौत, एक घायल


बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में अयोध्या हाईवे पर गुरूवार को पेंजिया अस्पताल के सामने तेज रफ्तार कार ने एक युवक को ठोकर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक किशोर को हिरासत में लेकर कार को अपने सिपुर्द कर लिया है। वहीं टिकैतनगर क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिला को डंपर ने ठोकर मार दी। मौके पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गई।

नगर पंचायत रामसनेहीघाट के महराजगंज निवासी 32 वर्षीय देवेश तिारी उर्फ अंकित पुत्र परमात्मादीन तिवारी दोपहर को बस से बाराबंकी आए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पल्हरी के निकट पेंजिया अस्पताल के सामने वो बस से उतर सड़क के किनारे खड़े थे। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ अनियंत्रित कार ने देवेश को ठोकर मार दी। देवेश कार में फंस कर कुछ दूर तक रगड़ते रहे। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर कार चालक ने वाहन रोका तो देवेश को कार से मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार चालक किशोर को संरक्षण में लेकर वाहन अपने सिपुर्द कर लिया है। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देवेश की मौत के बाद पत्नी दिव्या का सिंदूर उजड़़ने के साथ दो मासूमों के सिर से पिता साया उठ गया।

जानकारी के अनुसार देवेश अपने भाई के साथ बलरामपुर जाने वाले थे। सड़क के दूसरी तरफ उनके भाई दुर्गेश परिवार के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। अचानक हुई दुर्घटना के सड़क पार कर मौके पर पहुंचे तो भाई देवेश का शव देखकर बेहोश हो गए।

थाना टिकैतनगर के सिकरी निवासी राजकुमारी 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामफल अपने रिश्तेदार जगन्नाथ के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। तभी पत्रा मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बोल्डर लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर कुचल दिया। हादसे में राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगन्नाथ तटबंध के नीचे चले जाने से घायल हो गए। मौके पर कोतवाल रत्नेश पांडेय ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments