बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक नवजात बच्चे का शव नाले में पड़ा पाया। नवजात के शव मिलने से क्षेत्र में खलभली बच गई। ग्रामीणों की तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहम्मदपुर खाला थाना के टिकरा गांव का एक किशोर शनिवार के शाम अपनी बकरियां लेकर सूरतगंज-मौसंडी मार्ग कमलेश के बाग में गया था। जहां ट्यूबवेल से सिंचाई के लिए बना नाले में नीले कमड़े से पिलटे नवजात के पैर दिखाई दिए। जिससे किशोर डर गया और भाग कर अपने वालों को जानकारी दी। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ उमड़ी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रविवार की सुबह मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़े को हटवाया तो नवजात बच्चा मरा हुआ था। सूरतगंज चौकी के प्रभारी श्रीराम शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लेकर मुकौली पंचायत के ग्राम प्रधान बब्लू वर्मा व अन्य लोगों के बयान दर्ज कर नवजात के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिा। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि नवजात कुछ घंटों का प्रतीत हो रहा था। अभी उसकी नार भी सुरक्षित है।
तहर-तरह की हो रही चर्चाएंः नवजात का शव मिलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग तो नाजायज औलाद होने से मार कर फेंकने की बात कर रहे हैं।