पकड़े गए तीन आरोपितों के पास से डीएपी बोरी, तीन बैट्री, नकदी व जेवरात हुए बरामद
बाराबंकी। फतेहपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कोतवाली क्षेत्र में हुई आठ चोरी की घटनाओं का राजफाश कर दिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने उनकी निशांदेही पर चोरी किए गए आभूषण, तीन बैट्री, नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। तीनों आरोपित क्षेत्र के गोड़ियनपुरवा गांव के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में चोरी की घटनाओं के राजफाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 अप्रैल को कोतवाली फतेहपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बीते एक माह में हुई आठ घटनाओं का राजफाश कर दिया है। फतेहपुर के एसके कोल्ड स्टोर भदनेवा के पास से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अर्जुन कश्यप पुत्र रामस्वरूप, अंकित कश्यप पुत्र शिवराज कश्यप, आकाश कश्यप पुत्र रामकिशुन कश्यप फतेहपुर के ग्राम गोड़ियनपुरवा के निवासी हैं। आरोपितों के निशांदेही पर पुलिस ने उनके पास से आभूषण, डीएपी खाद की बोरी, तीन बैट्री, तीन हजार तीन सौ बीस की नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस से पूछताछ में आरोपितों ने रेकी कर दो माह पूर्व कस्बा इसरौली में तेल पेरने की दुकान से, 20 दिन पूर्व ग्राम बसारा में स्थित पंचायत भवन, एक सप्ताह पूर्व ग्राम इसरौली मुण्डेरी रोड स्थित खाद व दवा की दुकान, 04 दिन पूर्व वारिस नगर रोड पर ग्राम मोहद्दीपुर के खाद की दुकानं, 02 दिन पूर्व वारिस नगर में ई-रिक्शा से बैट्री चोरी, 03 माह पहले प्रधान मार्केट में, करीब 01 माह पूर्व ग्राम पाल पाटन स्थित खेत से मोटर चोरी व 01 माह पूर्व कस्बा फतेहपुर में यूनियन बैंक के पास से 01 महिला का पर्स चोरी करने की घटना स्वीकार की है। आठो घटनाओं का पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर रखा है। फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित शातिर चोर हैं, जिन्होंने आठ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।