अधिवक्ता की तहरीर पर मसौली पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
बाराबंकी। आनलाइन टोल टैक्स जमा होने के बाद भी टोल प्लाजा कर्मचारियों ने अचानक कार पर बैरियर गिरा दिया जिससे उसमें खरोच आ गई। जिसकी शिकायत कार सवार अधिवक्ता ने की तो टोल प्लाजा मैनेजर के साथ 10-12 कर्मचारियों ने उसके बेटे और मित्रों पर हमला कर दिया। हमले में उसके बेटे का सर फट गया साथ ही अन्य लोगों को भी चोटें पहुंची। मामले की शिकायत पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही निवासी अधिवक्ता विवेक भट्ट पुत्र विजय भट्ट ने बताया कि वह कार से अपने दोनों बेटे शौर्य भट्ट, वरूण भट्ट के साथ अपने मित्र साहिल और असद के घर मिलने गए थे, जहां से वापस आते समय मयूर ढाबे पर खाना खाने चले गए। वापस आने पर मसौली रोड पर 26 अप्रैल को लगभग एक बजे शहाबपुर टोल प्लाट से गुजर रहे थे। इस दौरान टोल टैक्स आनलाइन जमा हो गया था बावजूद इसके कर्मचारियों ने उसकी कार पर जबरन वैरियर गिरा दिया जिससे कार में काफी खरोच आ गई। मामले की शिकायत जब मैनेजर से की गई। शिकायत से नाराज मैनेजर ने अपने 10-12 कर्मचारियों के साथ उसके बेटों के साथ गालियां देते मारपीट शुरू कर दी। अधिवक्ता के अनुसार उसके छोटे बेटू वरूण ने पुलिस से संपर्क करने की कोशिश तो आरोपियों ने उसे जान से मार डालने की नियत से डस्टर से प्रहार कर दिया जिमसें उसके बेटे का सर फटने से वह लहूलुहान हो गया। हमले में अधिवक्ता के बेटों तथा मो साहिल को भी काफी चोटें आयीं हैं। पीड़ित पक्ष ने घटना की वीडियो रिकार्डिंग भी होने का दावा किया है। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की शिकायत मसौली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित टोल प्लाजा के मैनेजर सहित एक दर्जन कर्मचारियों मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।