केवाड़ी मोड़ पर गोलीमार कर हुई हत्या मामले में पकड़े गए दो आरोपित
बाराबंकी। नगर कोतवाली के केवाड़ी गांव के पास ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा, दो कारतूस और थार कार बरामद की है।
30 मार्च को लखनऊ मार्ग पर सफेदाबाद के केवाड़ी मोड़ पर टेम्पो और थार कार सवार दो लोगों के बीच ओवर टेकिंग को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान बीच-बचाव करने आए बाइक सवार लखनऊ के नाका निवासी इंजीनियर सुमित ओझा को थार में सवार व्यक्ति ने गोली मार दी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
RELATED ARTICLES