बाराबंकी। हरख ब्लाक के अमर बलदानियों की जन्मभूमि दियानत नगर के ऐतिहासिक मेला मैदान में सप्तर्षि संस्थानम् ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विद्वत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज, काशी, अयोध्या जैसी पावन धरा से विद्वान पहुंचेगें। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि तथा रामनगर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो कौशलेंद्र विक्रम मिश्र विशिष्ट अतिथि होंगें। मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज संस्कृत पालि प्राकृत एवं प्राच्य भाषा विभाग के यशस्वी विभागाध्यक्ष वेदाचार्य प्रो प्रयाग नारायण मिश्र एवं अयोध्याधाम से लक्ष्मणपीठाधीश्वर लक्ष्मणदास महाराज भी उपस्थित रहेंगे। यज्ञाचार्य के रूप में आचार्य पवन कुमार मिश्र, आचार्य आदित्य मिश्र हिमांशु, आचार्य जनार्दन पांडेय, आचार्य मोहत शुक्ला आदि विद्वानजनों की उपिस्थिति में कार्यक्रम को शोभायमान करेगी।
शनिवार को हुए पहले दिन के कार्यक्रम में अयोध्या से आए आचार्य जनार्दन पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य यजमान पंडित कन्हैया लाल मिश्र ने सभी वटुकों के निमित्त सपत्नीक वेदी पूजन, नांदी श्राद्ध, प्रायश्चित कर्म व पञ्चांग पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक आचार्य रविकांत मिश्र ने यज्ञोपवीत संस्कार के महत्व सभी को बताया। उन्होने कहा कि जिन द्विजातियों का समय पर यज्ञोपवीत नहीं होता है तो उन्हें प्रायश्चित करके अधिक उम्र पर भी यज्ञोपवीत कराना चाहिए। तीन पीढ़ी तक यदि यज्ञोपवीत नहीं हो, तो वो व्रात्य पतित सावित्रीक कहलाते हैं। उनको व्रात्यस्तोमादि प्रायश्चित्त करके फिर यज्ञोपवीत कराने का अधिकार होता है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीताकान्त स्वयंभू , विश्राम अवस्थी, उमाकांत तिवारी, राहुल शर्मा, शिवांश पाण्डेय, शिवा, सत्यम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सप्तर्षि संस्थानम में शुरु हुआ दो दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विद्वत सम्मेलन
RELATED ARTICLES