बाराबंकी। बाइक सवार दो युवकों को लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर बीती देर शाम सफेदाबाद के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल लो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों को चिकित्सकों ने लोहिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां उपचार दौरान एक युवक की मौत हो जबकि घायल दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।
कोतवाली नगर के सरथरा गांव निवासी रामसनेही यादव का पुत्र अभिषेक यादव अपने दोस्त राहुल यादव पुत्र राकेश कुमार निवासी अनौरा कला के साथ बीती शाम लगभग 8.30 बजे बाइक से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद में सैनिक ढाबा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें अभिषेक व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल पहुंचाया गया जहां से स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने दोनों को डा. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां उपचार दौरान अभिषेक की मौत हो गई जबकि घायल राहुल का उपचार चल रहा है। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
तीन दिन पूर्व घायल वृद्ध की मौत
बीते शनिवार को साइकिल से खेत जा रहे 60 वर्षीय परशुराम निवासी गंगचौली थाना बड्डूपुर को लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार मार दी थी। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन घायल वृद्ध को लखनऊ के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां उपचार दौरान 17 मार्च को रात 10 बजे मौत हो गई। शव लेकर घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराया।