नगदी , दो तमंचा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद
बाराबंकी। जुड़ौरा फार्म हाउस में हुई डकैती कांड में शामिल फरार चल रहे चार आरोपितों में से स्वाट, सर्विलांस एवं रामनगर थाने की संयुक्त टीम ने दो और बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, नगदी व लूट में इस्तेमाल हुई मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। दोनों स्थानीय निवासी हैं, जिसमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
26 मार्च की रात दिया था डकैती को अंजाम
नकाबपोश बदमाशों ने 26 मार्च की रात जुड़ौरा गांव स्थित फार्म हाउस में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने दंपति और गेट के बाहर सो रहे नौकर पर हमला करते हुए बंधक बनाया था। बदमाश वैगनार कार, नगदी व जेवरात सहित लगभग 10 लाख की लूट कर फरार हो गए थे।
पकड़े गए दोनों बदमाश स्थानीयः पुलिस के अनुसार दबोचे गए दोनेां कोतवाली रामनगर के जुड़ौरा और लोधौरा गांव के निवासी है। आरोपियों में से एक ने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र राम देव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जुड़ौरा तो दूसरे ने वकील पुत्र खलील लोधौरा का निवासी बताया। आरोपित वकील एक हिस्ट्रीशटर भी है जिस पर गैंगेस्टर भी लगा है। आरोपियों के खलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा पुलिस ने बढा दी है।
किराये की बाग में बनाई थी लूट की योजनाः पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि सभी ने किराये पर ली गई वकील की बाग में फार्म हाउस पर लूट की योजना बनाई थी। जिसके बाद वकील को निगरानी में रख कर बाकी नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना का अंजाम दिया था। 04 अप्रैल को पुलिस ने दोनों को लोधौरा मजार के पास से गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 75 सौ रूपये नगदी, घटना में शामिल एक मोटर साइकित, दो अवैध तमंचा व 03 कारतूस बरामद हुई है।
02 अप्रैल को मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था एक बदमाशः इससे पुलिस ने दो अप्रैल की रात में घटना में शामिल बदमाश निखिल तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी कानपुर के थाना बाबूपुरवा ब्लॉक किदवाई निवासी को मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था। अब तक घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है। जबकि घटना में शामिल एक अन्य वांछित अचल सिंह का जुड़ौरा गांव का ननिहाल है। पुलिस के अनुसार अचल सिंह अपने दो साथियों के साथ 17 मार्च को जुड़ौरा आया था। यहीं से आरोपी अुर्जन सिंह उन्हीं लोगों के साथ कानपुर चला गया था। जहां उनकी मुलाकात कानपुर में निखिल तिवारी से हुई थी।