-
नशे का आदी है आरोपित, मारफीन तस्करी में हो चुकी है जेल
-
ग्रामीणों ने पीट कर किया पुलिस को सिपुर्द
बाग में ले जाकर छह वर्षीय बालिका से चाचा ने किया दुष्कर्म, लहूलुहान बच्ची का चल रहा इलाज
बाराबंकी। टाफी का लालच देकर छह वर्षीय बच्ची को बाग में लेकर गए एक हवशी ने मुंह में कपड़ा ठूस कर उसके साथ दुष्कर्म करके लहूलुहान कर डाला। दुष्कर्म के बाद भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया। लहूलुहान बालिका को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
RELATED ARTICLES