जमीन सबंधी विवाद का मामला, पीए ने दर्ज कराया मुकदमा
बाराबंकी। जमीन पर कब्जेदारी के मामले में एक वीडियो लोगों ने यूटयूब चैनल पर राज्यसभा सांसद के खिलाफ चला दिया गया। सांसद के पीए ने मसौली थाने में सांसद के खिलाफ भ्रामक अफवाह फैलाकर छवि धूमिल करने के मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राज्यसभा सदस्य संगीता यादव की मसौली थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव में जमीन है, जिसका गाटा संख्या 127 व 129 है। इसी के पीछे गाटा संख्या 130 है, जो सरकारी नाली दर्ज है। सदस्य के निजी सहायक परशुराम गुप्ता के अनुसार, इसी नाली के बाद गाटा संख्या 131 है जो राजेश कुमार व अन्य के नाम दर्ज है। नाली का सीमांकन राजस्व प्रशासन की टीम से पांच अप्रैल 2025 को करवाकर चिह्नांकन कराया गया था। इसके बाद गाटा 127 व 129 में नींव भरवाकर भूखंड को सुरक्षित कर लिया गया। आरोप है कि विपक्षी राजेश कुमार व अन्य ने छह अप्रैल 2025 को राजस्व टीम के कार्य में भी बाधा पहुंचाने का प्रयास किया था। इसके बाद रात में ही राजस्व टीम ने जो खूंटे लगवाए थे उखाड़कर फेंक दिया। यही नहीं, वहां काम कर रहे ज्योली गांव निवासी सद्दाम हुसैन के घर जाकर हत्या की धमकी भी दी। 14 अप्रैल 2025 को राजेश कुमार और कुछ अन्य लोगों ने एक यूट्यूब चैनल पीएसटी लाइव इंडिया पर एक वीडियो जारी कर सांसद की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए भ्रामक अफवाह फैलाने का कार्य किया है। मामला संज्ञान में आने पर परशुराम गुप्ता की ओर से आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर सिंह ने बताया कि मामला जमीन से संंबंधित है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।