पुलिस ने पांच आरोंपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बाराबंकी। गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसमें उसका सर फट गया। इतना ही नहीं दबंगों पर जान से मारने की नियत से ईंट, गुम्मा व देशी तमंचा से फायर झोंकने और घर में घुस कर महिला को मारने पीटने का भी आरेाप है। फतेहपुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौलिया निवासी 28 अप्रैल की रात 07 बजे गांव के मुकेश मिश्रा से हो रहे जमीन विवाद में गांव के सुुन्ना, सुधीर पुत्रगण बच्चूलाल, अशोक पुत्र राम समुझ, अतुल पुत्र अवधराम, अमन पुत्र कल्लू, संदीप पुत्र सियाराम पूरी जाति को गाली दे रहे थे, जिसका रामेश्वर पुत्र सेवालाल मिश्रा ने विरोध किया तो उस पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें उसका सर फट गया। इतना ही नहीं आरेापितों ने देशी तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुस कर उसकी पत्नी अनीता एवं परिवार वालों को काफी मारा पीटा है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर फतेहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।