Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSसोलर सिस्टम से जिले में बचने लगी 150 मेगावाट बिजली

सोलर सिस्टम से जिले में बचने लगी 150 मेगावाट बिजली

सात सौ मेगा वाट से अधिक था गर्मियों में बिजली का खर्च

बाराबंकी। सोलर सिस्टम लगने से जिले को बिजली की बचत में काफी राहत हुई है। करीब 150 मेगावाट बिजली की बचत होने लगी है। इसके पीछे जिले में अभी तक 16 हजार से अधिक स्थापित हुए किलोवाट के सोलर प्लांट हैं। अभी सोलर सिस्टम लगने का ग्राफ और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। जिले में 15 हजार से अधिक घरों में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य है।

जिले में लगे सोलर सिस्टम

  • प्रोजेक्ट मोड के तहत लगीं 749 सोलर स्ट्रीट लाइट

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बाजार के तहत 803 सोलर स्ट्रीट लाइट

  • बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति के तहत 600 सोलर स्ट्रीट लाइट

  • मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना से 305 सोलर स्ट्रीट लाइट

  • डा. एपीजे अब्दुल कलाम सौर पुंज से लगीं 137 लाइट व 18 हाईमास्ट

  • सौभाग्य योजना से 2410 सोलर पावर प्लांट स्थापित

  • मछुआ बहुल चार ग्रामों में 44 सोलर स्ट्रीट व आठ हाईमास्ट लगे-विधायक, एमएलसी और सांसद से निधि से लगभग 17 हजार से अधिक स्ट्रीट, हाईमास्ट लगाए गए

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 15 हजार उपभोक्ताओं के यहां सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की योजना है। अब तक 39, 991 आवेदन आ चुके हैं। 14, 781 लोगों के आवेदनों पर स्वीकृति मिल गई है। परियोजना अधिकारी टीकाराम गौतम ने बताया कि कलेक्ट्रेट भवन में 65 किलोवाट, विकास भवन 57, पुलिस अधीक्षक कैंप आफिस सात, सदर तहसील 20, जिला न्यायालय 45, तहसील रामनगर 10, राजकीय आइटीआइ बाराबंकी 40, राजकीय पालीटेक्निक जमुनिया डीह हरख में 20 किलोवाट का आनग्रिड प्लांट स्थापित हो चुका है। 14 माध्यमिक विद्यालयों में पांच-पांच किलोवाट के सोलर पावर प्लांट लगाए गए। इसके अतिरिक्त निजी प्रतिष्ठान पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोरेज, फैक्ट्रियां में करीब एक हजार से अधिक किलोवाट के सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं। पीएम कुसुम सी योजनांतर्गत 60 कृषकों के निजी आनग्रिड नलकूपों पर सोलर पावर प्लांट लगाया गया। इसके अलावा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनांतर्गत 1923 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर आनग्रिड रूफटाप सोलर पावर प्लांट स्थापित कराया जा चुका है। यहां करीब साढ़े छह हजार से अधिक किलोवाट के सोलर स्थापित हो चुका है।

आफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना: आश्रम पद्धति विद्यालय तीरगांव, आश्रम पद्धति विद्यालय सनौली, राजकीय पुस्तकालय बाराबंकी, राजकीय आइटीआइ बाराबंकी, नगर पंचायत टिकैतनगर तथा आठ माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित कराया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में 144 सोलर आरओ वाटर का अधिष्ठापन कराया गया। यहां लगभग 500 से अधिक किलोवाट के प्लांट स्थापित हैं।  जिले के 15 विकास खंडों में आनग्रिड रूफटाप सोलर पावर प्लांट की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। रेस्को मोड के अंतर्गत राजकीय जिला महिला अस्पताल 250, जिला पुरुष चिकित्सालय 100 किलोवाट का पावर प्लांट की स्थापना प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के अंतर्गत निवेशकों की ओर से बायोकोल एवं एथनाल प्लांट लगाए जाने की योजना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments