सात सौ मेगा वाट से अधिक था गर्मियों में बिजली का खर्च
बाराबंकी। सोलर सिस्टम लगने से जिले को बिजली की बचत में काफी राहत हुई है। करीब 150 मेगावाट बिजली की बचत होने लगी है। इसके पीछे जिले में अभी तक 16 हजार से अधिक स्थापित हुए किलोवाट के सोलर प्लांट हैं। अभी सोलर सिस्टम लगने का ग्राफ और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। जिले में 15 हजार से अधिक घरों में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य है।
जिले में लगे सोलर सिस्टम
-
प्रोजेक्ट मोड के तहत लगीं 749 सोलर स्ट्रीट लाइट
-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बाजार के तहत 803 सोलर स्ट्रीट लाइट
-
बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति के तहत 600 सोलर स्ट्रीट लाइट
-
मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना से 305 सोलर स्ट्रीट लाइट
-
डा. एपीजे अब्दुल कलाम सौर पुंज से लगीं 137 लाइट व 18 हाईमास्ट
-
सौभाग्य योजना से 2410 सोलर पावर प्लांट स्थापित
-
मछुआ बहुल चार ग्रामों में 44 सोलर स्ट्रीट व आठ हाईमास्ट लगे-विधायक, एमएलसी और सांसद से निधि से लगभग 17 हजार से अधिक स्ट्रीट, हाईमास्ट लगाए गए