बाराबंकी। देर शाम बाइक से घर जा रहा बड्डूपुर के रोशनपुर निवासी 23 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर वाहन सहित मार्ग के किनारे स्थित तालाब में गिर गया। जबतक ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला जाता तबतक युवक मरणासन्न हो चुका था। आनन-फानन में स्वजन गंभीर अवस्था में युवक को सीएचसी घुंघटेर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बड्डूपुर के शेखनपुर पोस्ट खिंझना मल्लावा निवासी राम प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार शुक्रवार को बाराबंकी किसी काम से आया था। जहां से शाम लगभग 7.30 बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच घुंघटेर थाना क्षेत्र के अंकबाघाट-देवकलिया मार्ग पर अज्ञात वाहन अनुज की बाइक में ठोकर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर अनुज बाइक से मार्ग के किनारे स्थित गहरे तालाब चले जाने से डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचित किया इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जब तक अनुज को तालाब से बाहर निकाला गया जब तक उनकी स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजन युवक को सीएचसी घुंघटेर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची घुंघटेर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।