बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश थी।
इंस्पेक्टर सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष में दुष्कर्म का दुष्कर्म व पाक्सो को एक्ट में वांछित आरोपी विवेक पुत्र शिवपाल निवासी ग्राम चाँदपुर उठखरा थाना रामनगर जनपद को विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को इसकी तलाश थी। जिसे रविवार को क्षेत्र के सफदरगंज चौराहा से गिरफ्तार किया गया। क्योंकि उसके विरुद्ध थाने पर उक्त धाराओं से संबंधित मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर मुताबिक पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। न्यायालय में उसके 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
जेल भेजा गया पाक्सो एक्ट का आरोपी
RELATED ARTICLES