बाराबंकी। गुरुवार और शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में देवा थाना के बेडीज्वार गांव के वृद्ध एवं मोहम्मदपुर खाला थाना के पारा निवासी युवक की मौत हो गई। जबिक पवैयाबाद की दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। जिनका उपचार कराया गया।
अनुबंधित बस की टक्कर से वृद्ध की मौत
देवा थाना क्षेत्र के बेड़ीज्वार गांव निवासी 65 वर्षीय मुनेश्वर प्रसाद गुरूवार की शाम साइकिल से विशुनपुर बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी की ओर से फतेहपुर जा रही तेज रफ्तार अनुबंधित बस ने पवैयाबाद चौराहे पर मुनेश्वर को जोरदार ठोकर मार दी, जिसकी चपेट में पवैयाबाद गांव की पैदल जा रही प्रमिला देवी पत्नी अरूणेश कुमार व आरती पत्नी तेज प्रकाश भी आ गई। तीनों को घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी देवा भेजा। जहां चिकित्सकों ने वृद्ध की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय वृद्ध ने चंदौली गांव के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आगे आये मवेशी से हुई अनियंत्रित पिकप ने मारी ठोकर
मोहम्मदपुर खाला के पारा गांव निवासी पटटेलाल के 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप दीक्षित शुक्रवार की सुबह देवा-चिनहट मार्ग होते हुए लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास जा रही तेज रफ्तार पिकप के आगे अचानक मवेशी आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में पिकप अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को गदिया चौकी प्रभारी गजेन्द्र विक्रम सिंह ने एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई।