- चिनहट के मटियारी से एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे चारों
- महिला का शव मिला, पिता और बच्चे लापता
- एसडीआरफ की टीम कर रही तलाश जारी
रात में शादी से लौट रहे पति-पत्नी व दो बच्चे नहर में डूबे
बाराबंकी। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें शादी से लौट रहे दंपति सहित उनके बेटा और बेटी चारों देवा के मामापुर के पास से निकली शारदा सहायक नहर में डूब गए। जिसमें से महिला शव बरामद होने पर स्वजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शिनाख्त की है। शेष पिता-पुत्री और पुत्र अभी भी लापता है। पुलिस ने तलाश के दौरान नहर में मिली बाइक बाहर निकाली है।
घर में मची चीख पुकारः एक ही घर के चार लोगों के नहर में डूबने की खबर सुनकर परिवार में चीखपुकार मची है। घटना सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है।
RELATED ARTICLES