Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSरात में शादी से लौट रहे पति-पत्नी व दो बच्चे नहर में...

रात में शादी से लौट रहे पति-पत्नी व दो बच्चे नहर में डूबे

  • चिनहट के मटियारी से एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे चारों
  • महिला का शव मिला, पिता और बच्चे लापता
  • एसडीआरफ की टीम कर रही तलाश जारी

बाराबंकी। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें शादी से लौट रहे दंपति सहित उनके बेटा और बेटी चारों देवा के मामापुर के पास से निकली शारदा सहायक नहर में डूब गए। जिसमें से महिला शव बरामद होने पर स्वजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शिनाख्त की है। शेष पिता-पुत्री और पुत्र अभी भी लापता है। पुलिस ने तलाश के दौरान नहर में मिली बाइक बाहर निकाली है।

कोतवाली फतेहपुर के ग्राम गंगौली निवासी रामनाथ गौतम का 33 वर्षीय पुत्र पवन कुमार 02 अप्रैल को अपनी 30 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, 12 वर्षीय पुत्री रागिनी तथा 08 वर्षीय पुत्र अर्पित को लेकर थाना चिनहट के मटियारी गांव में एक तिलकोत्सव में शामिल होने गया था। बताया जाता है कि मटियारी से देर रात पवन पत्नी व पुत्र और पुत्री को लेकर एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर घर लौटा था। लेकिन सुबह तक गंगौली गांव नहीं पहुंचा तो स्वजनो ने मटियारी में सपंर्क साधा। स्वजनों को बताया कि पवन बेटी-बेटा और पत्नी के साथ दो अप्रैल की रात में ही लौट गया था। जिसके बाद परिजनों ने तलाश करते हुए नात रिश्तेदारों से संपर्क साधा लेकिन कहीं पता नहीं चला। 03 अप्रैल को पवन के पिता रामनाथ ने चिनहट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

सभी के नहर में डूबने की आशंका: पवन देवा-मटियारी रोड से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान एक बाइक पर पति-पत्नी और दोनों बच्चे सवार थे। आशंका जताई जा रही है देर रात नींद आने या फिर चार लोगों के सवार होने से ग्वारी रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास देवा की ओर जाने के लिए मोड़ होने से बाइक अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में चली गई। जिसमें चारों डूब गए।

पत्नी उर्मिला का मिला चुका है शव: जैदपुर क्षेत्र के दरांवा गांव के पास निकली नहर में उतराता हुआ एक महिला का शव 03 अपैल की सुबह देखा गया था। जिसे पुलिस ने बाहर निकाल कर शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में संपर्क किया था। लेकिन शिनाख्त न होने से पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को स्वजनों ने अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर देखा तो जैदपुर पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने स्वजनों को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजनों ने महिला का शव देख शिनाख्त की।

घर में मची चीख पुकारः एक ही घर के चार लोगों के नहर में डूबने की खबर सुनकर परिवार में चीखपुकार मची है। घटना सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है।
देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नहर में तलाश के दौरान पवन की मोटर साइकिल मिली है, जिसे बाहर निकलवाया गया है। लापता पवन और उनके बच्चों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments