बाराबंकी। खेत जोतते समय रोटोवेटर की चपेट में आए एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
विशुनपुर के मजरा पटियानी निवासी नीरज विश्वकर्मा पत्नी व दो बच्चों के साथ लखनऊ में रहकर वाहन चलाने का काम करते है।सबसे बड़ा पुत्र हिमांशु गांव में अपने बाबा के पास रहकर पढ़ता था।बुधवार को गांव के लल्लन यादव ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे।तभी नीरज का बारह वर्षीय पुत्र हिमांशु पीछे से रोटोवेटर पर चढ़ने लगा।रोटोवेटर पर चढ़ते समय हिमांशु रोटोवेटर के आगे गिर गया।पास में खड़े लोगो के शोर मचाने पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रोका व हिमांशु को बाहर निकाला तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी। ।चौकी इंचार्ज मिथिलेश यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।विधिक कारवाही की जा रही है।