-
पति, सास व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, केस
बाराबंकी। दहेज लोभियों ने एक महिला पर दहेज के लिए अतिरिक्त 15 लाख रूपए मायके से लाने का दबाव बनाया। मां पूरी न होने पर पति, सास व ननद ने मिलकर महिला को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर के आवास विकास कालोनी निवासी खुशबू सिंह पुत्री रामू सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि उसका विवाह नवंबर 2021 को लखनऊ जिले के थाना अलीगंज, जानकीपुरम एसएस-1/196 सेक्टर-ए निवासी विपिन प्रताप सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह के साथ हुआ था, जिससे उसके एक वर्ष का पुत्र भी है। पीड़िता के अनुसार आए दिन पैसों की डिमांड पर वह अपने खाते से पति को पैसा भेजती थी, लेकिन जब उसके खाते में पैसा नहीं रहा गया तो पति विपिन, सास उर्मिला तथा ननद पूर्णिमा आए दिन उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाती थी। पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित करते हुए मारपीटने के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती थी। महिला ने बताया कि 08 अप्रैल को 11 बजे आरोपितों ने उस पर मायके से दहेज के 15 लाख रूपए लाने का दबाव बनाया, मना करने पर मारपीट करके घर से भगा दिया।
मायके से 15 लाख नहीं लाने पर महिला को मारपीट कर भगाया
RELATED ARTICLES