Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSसुबह दुल्हन विदा कर लाया दूल्हा शाम को हुआ लापता, एचटी लाइन...

सुबह दुल्हन विदा कर लाया दूल्हा शाम को हुआ लापता, एचटी लाइन पर मिला शव

  • नवेली दुल्हन, माता-पिता की मौत सुनकर हुई बेहोश, घर में छाया मातम

बाराबंकी। शादी कर दुल्हन घर लाने के बाद शाम को दूल्हा लापता हो गया। काफी देर तक वापस न आने पर उसकी परिजनों ने छानबीन शुरु की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह युवक का शव गांव के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन के तारों पर लटका देखा गया। दूल्हे की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई, घर से लेकर गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंजरिया निवासी राजितराम यादव के एकलौते 30 वर्षीय पुत्र अंकित गाजेबाजे और शहनाई की धुन पर बारात लेकर 30 अप्रैल को मसौली के ग्राम गिदरही गया था। अंकित 01 मई को 11 बजे अपनी दुल्हन सुधा पुत्री रामनरेश विदा करा कर लाया था। दुल्हन के आने के बाद घर में खुशियां ही खुशियां थी। फिर अचानक अंकित शाम सात करीब बजे घर से गायब हो गया। चाचा अनुज यादव ने बताया कि अंकित की आसपास के गांव और स्थानों पर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला सका था। शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर गुजरी एचटी लाइन के तारो पर बंजरिया इमलिहा मार्ग के पास उसका शव खेत गए लोगों ने लटका हुआ था। सूचना मिलते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीओ जगतराम कन्नौजिया ने शव को पोल से नीचे उतरवाया। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मातम में बदल गई शादी की खुशियां: लाखों की संपत्ति के इकलौते वारिस अंकित शव देख कर पिता राजितराम इनकी पत्नी बदहवास हो गए। पति की मौत की सूचना पाकर दुल्हन सुधा भी बेहोश हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवारीजन व रिश्तेदार मृतक के माता-पिता व पत्नी को ढांढस बंधाने में लगे रहे। परिजन अंकित को मानसिक रोगी बता रहे हैं, पहले भी कई बार घर से गायब हो चुका है, जिसका उपचार तीन सालों से चल रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments