बाराबंकी। एक गांव में पानी भरने को लेकर दो पड़ोसी महिलाओं में कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने घर में घुस कर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। लाठी डंडों से हुए हमले में एक परिवार में छह माह का मासूम सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरायनेतामऊ में 15 मई की सुबह लगभग 11 बजे महिला प्रीती देवी हैंडपंप से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली गुड़िया भी पानी भरने आई तो उसे प्रीती ने पानी भरने से मना कर दिया। जिससे दोनों में कहासुनी और गाली गलौच शुरु हो गई। उसी दिन शाम घर पहुंचे गुड़िया के पति रईश नट, देव आलम, अवधराम, छोटेलाल, सायमा पत्नी जितेन्द्र लाठी डंडा लेकर पहुंचे और घर में घुस कर प्रीति पर हमला कर दिया। हमले में छह माह की बेटा मासूम भी घायल हो गया। वहीं प्रीति के ससुर को भी गंभीर चोटें आयीं है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। डर और सहम के माहौल में पीड़िता ने कोतवाली टिकैतनगर पहुंचकर तहरीर दी है।