बाराबंकी। मुकदमे की पैरवी करने पर आरोपियों ने एक अधिवक्ता को जान से हाथ धोने की धमकी दी है। भुक्तभोगी ने तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर के राजकमल रोड संतोषी माता मंदिर निवासी राहुल मिश्रा पुत्र गिरीश कुमार मिश्रा पेशे से अधिवक्ता है। अधिवक्ता ने बताया कि कि 25 मई को सुबह एवं रात में अगल-अलग नंबरों से उसके पास हर्षित शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला एवं धनपतराम उर्फ भोलू पुत्र जयगोपाल शर्मा निवासी भीतरी पीरबटावन ने फोन करके एक मुकदमें की पैरवी न करने का दबाव बनाया। जिस पर अधिवक्ता ने बताया कि उनका यही पेशा है। अधिवक्ता के अनुसार आरोपियों ने उन्हें केस की पैरवी करने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी है। जिसकी बातचीत की रिकार्डिंग भी पीड़ित अधिवक्ता ने अपने पास होने का दावा किया है। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।