बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोठी के ग्राम बक्सांवा निवासी 40 वर्षीय पप्पू कनौजिया उर्फ राम केवल पुत्र बराती लाल उर्फ फुटुल 10 मई रात लगभग 10 बजे सिद्धौर में बीबीपुर गांव से गई बारात में शामिल होने अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नईसड़क-कोठी मार्ग पर मदारपुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने राम केवल में बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से सीएचसी कोठी भेजा दिया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। कोठी पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।