रास्ते में बहाए जा रहे गंदा पानी और गंदगी से परेशान होने की कई बार की थी शिकायत
बाराबंकी। राश्ते की समस्या के लिए लगातार शिकायतों का संज्ञान नहीं लेने से परेशान एक व्यक्ति ने रविवार की शाम एक टावर पर चढ़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि माजिस नीचे गिरने से आग नहीं लगा सका। तीन घंटे तक व्यक्ति टावर पर चढ़ा रहा, ग्रामीणों और पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था। जब पुलिस ने रास्ते के विवाद का समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर वह नीचे उतरा।
हैदरगढ़ कोतवाली के बम्हरौली गांव निवासी राजेंद्र कुमार माली ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी खड़ंजा नहीं लगने देते और घर का गंदा पानी खोल देते हैं, जिससे रास्ते पर गंदा पानी जमा हो रहा है। निकलने में काफी परेशानी हो रही है। पीड़ित ने बताया कि मामले की दर्जनों बार शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस कारण वह टावर पर चढ़कर अपनी जान देने की चेतावनी देने लगा। कोतवाल हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने रास्ते पर विपक्षियों के घर का निकला हुआ गंदा पानी व गंदगी नहीं डालने की हिदायत दी। कोतवाल ने बताया कि राजेंद्र को सकुशल नीचे उतार लिया गया है और उसके रास्ते का विवाद भी खत्म करवा दिया गया। प्रधान को बुलवाकर रास्ता की नाप करवा कर उस पर खड़ंजा व इंटरलाकिंग लगवाने के निर्देश दिए गए।