Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSआधी में टीन शेड के साथ उड़े दफेदारपुरवा के व्यक्ति की नीचे...

आधी में टीन शेड के साथ उड़े दफेदारपुरवा के व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत

  • देवा के दफेदारपुरवा में गुरुवार की सुबह हुई घटना

  • चार छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उठा बाप का साया

बाराबंकी। गुरुवार की भोर आई तेज आंधी ने चार बच्चों के सिर से उनके बाप का साया उठा लिया। एक छड़ में ही पूरा परिवार बर्बाद हो गया। घटना देवा थाना क्षेत्र के दफेदारपुरवा गांव की है, यहां आंधी आने पर उड़ रही टीन शेड एक व्यक्ति हाथ से पकड़ कर रोकने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान शरीर में पहने कपड़े में लोहे का छल्ला फंस गया। जिससे उड़ रहे टीन शेड के साथ वह व्यक्ति भी ऊपर चला गया। 50 मीटर दूर जाकर नीचे गिरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

देवा थाना क्षेत्र के ग्राम दफेदारपुरवा निवासी नौमी लाल पुत्र बांठे अपने घर के ऊपर रखे टिनशेड के नीचे लेटे थे। गुरुवार की सुबह अचानक आई तेज हवा में टिनशेड उड़ने लगा था। बताया जाता है कि टीन से शेड के उड़ने से रोकने के लिए नौमी लाल उसमें लटका हुआ था। इस दौरान टीन शेड में लगे लोहे के छल्ले में नौमीलाल का वस्त्र फंस गया। जिसके बाद आई तेज हवा में नौमीलाल भी टीन के साथ लगभग 20 फिट ऊपर तक उड़ गया। 50 मीटर दूर जाकर एक दो मंजिला मकान से टकराई टीन के टूटने से नौमी लाल तेजी से जमीन पर आकर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लेकिन जीवित होने की आशंका में ग्रामीण नौमीलाल को सीएचसी देवा लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नौमीलाल के चार छोटे बच्चे हैं। पिता की मौत से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

गांव पहुंची राजस्व टीम: कोटवा कला के पूर्व प्रधान एवं प्रगतिशील कृषक मोईनुद्दीन ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर हल्का लेखपाल सहित राजस्व टीम पहुंची थी। लेखपाल ने दैवीय आपदा से हुई नौमीलाल की मौत पर परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए रिपोर्ट आगे भेज दी है। पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद सरकार से दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments