पीड़िता की मां ने दर्ज कराया आरोपी युवक पर मुकदमा
बाराबंकी। खेत गई युवती का हाथ पकड़ कर एक युवक दुष्कर्म की नियत से खेत की ओर खींचने लगा। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया, किसी तरह वहां से भागी युवती ने घर पहुंच कर अपने मां को घटना की जानकारी दी। जिस पर शिकायत करने आरोपी के घर गई पीड़िता की मां को भी मारने के लिए दौड़ा लिया गया। मां ने कोतवाली फतेहपुर पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर थाना में तहरीर देकर एक महिला ने आरोप लगाया है कि 21 मार्च को उसकी पुत्री सुबह 6.30 बजे खेत गई थी जहां पहले से मौजूद आकाश चौहान पुत्र जगदीश चौहान ने उसकी पुत्री का रासता रोक लिया। आरोप है कि आकाश युवती का हाथ पकड़ कर जबरन खेत की ओर खींचने लगा। पीड़िता की मां के अनुसार उसकी पुत्री ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसे मारापीटा, गालियां दी। किसी तरह आरोपी की चंगुल से छूट कर भागी युवती ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। वादी के अनुसार शिकायत लेकर आरोपी घर पहुंची तो उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस तो आरोपी मौके से भाग गया। फतेहपुर कोतवाली प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।