Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSपत्नी को बुलाने ससुराल जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत

पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत

बाराबंकी। पत्नी को बुलाने ससुराल जा रहा युवक मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गया। बुधवार की रात हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर भानमऊ के पास अज्ञात वाहन ने युवक की मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सतरिख भेजा, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचे घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा निवासी जगदीश विश्वकर्मा का 30 वर्षीय पुत्र विपिन उर्फ अतीश लखनऊ में मुंशीपुलिया के पास वेल्डिंग वर्क के ठेकेदार के साथ काम करता था। 19 मार्च की शाम वहां से ड्यूट कर बाराबंकी लौटा। जहां से डफरामऊ अपनी ससुराली पत्नी को बुलाने जा रहा था। इसी दौरान हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर भानमऊ चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एबुलेंस की मदद से घायल हो सीएचसी सतरिख भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे घायल युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा करा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments